Wednesday 1 June 2016

How To Create Blogspot In Hindi

आप अपने Web Browser की मदद से www.blogger.com वेबसाइट को खोले . आप चाहे तो Google Search में जाकर "blogger" search कर सकते हैं. Blogger website बहुत हद तक आपके Gmail Website की तरह दिखता हैं.  जब website खुलजाए उसमे आप अपने gmail id और password देकर sign in करें

STEP 2

अपना email id और password देकर log in करने के बाद आप अपने Blogger Dashboard पर पहुच जायेंगे . इसी जगह पर आप अपने सारे Blogs देख पायेंगे जब आपके बहुत सारे Blogs होंगे.  फिलहाल हम मान लेते हैं की आपका कोई और blog नहीं हैं.  आपका Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा .

यहाँ पर आपको New Blog का बटन दिखेगा उस पर click करिए . जैसे ही आप click करेंगे एक pop-up window खुलेगा

STEP 3

इस pop-up window में अब आपको अपने Blog के details देने पड़ेंगे . सबसे ऊपर आप देखेंगे Title .Titleवह जगह हैं जहां पर आप अपने Blog का नाम लिखते हैं. जैसेइस blog पर लिखा हैं

www.Realeditorsantoshmandal.blogspot.com

उदहारण के लिए मैंने "Real Editor Santosh Mandal Demo Blog" लिखा हैं. उसके बाद दूसरा जगह है Address .Address वह जगह हैं जहाँ पर आप अपने Blog का website address लिखते हैं. जैसे इस blog का address हैं

चलिए उदहारण के लिए हम पहले Realeditorsantoshmandal.blogspot.com

दे कर देखते हैं . पर यह ID पहले ही उपयोग कर चुके हैं इसलिए आप इस id का उपयोग नहीं कर पायेंगे . इसी तरह आप को भी कई id देखने पड़ेंगे. अगर blog id उपलब्ध नही होगा तो "Sorry, this blog address is not available." का message दिख जायेगi

चलिए अब दूसरा Address देते हैं. उदहारण के लिए "Realeditorsantoshmandal.blogspot.blogspot.com"

डालते हैं. यह id उपलब्ध है इस लिए

"This blog address is available." का message दिख जाएगा .उसके बाद नीचे Template select करिए . आप चाहे तो उस पर नहीं भी जा सकते हैं .

अंत में "Create blog !" के बटन पर click करिए और आपका Blog तैयार हो जाएगा . आपका Blogger Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र

STEP 4

अब आप Blog Posting शुरू कर सकते हैं. पर उससे पहले आप अपने blog को "View blog" के बटन पर click करके देख सकते हैं.

ऊपर दिए गए steps से बनाया गया blog कुछ इस तरह का दिखता है.
इस तरह से आप अपना पहला Blogger Blog बना सकते हैं.
आप देख
सकते हैं की हमने अभी कोई Blog Post नहीं किया हैं.
अर्थार्त सिर्फ blog बना हैं और उसमे कुछ लिखा नहीं हैं.

Share karna Link Copy Karke
___________________________________
Help Karta Hu Sabki Tum Bhi Karo share Karke Sabko

2 comments


EmoticonEmoticon